धौलपुर. जिले में मनिया थाना क्षेत्र के खेरली गांव में पति पत्नी के बीच गृह क्लेश हो गया. गृह क्लेश के दौरान नाराज पति ने गमछे से पत्नी का गला घोंटकर (mutual dispute the husband strangled his wife) मारने का प्रयास किया. गंभीर अवस्था में महिला को उसकी भाभी ने अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
घायल महिला के साथ अस्पताल पहुंची उसकी भाभी कलावती ने बताया कि कोलुआ पुरा निवासी महिला सुमन की शादी 1 वर्ष पूर्व खेरली गांव के रिंकू कुशवाहा से हुई थी. शादी के बाद रिंकू कुशवाह मुंबई में नौकरी करने चला गया. 5 दिन पहले ही सुमन का पति वापस गांव आया था. पीड़ित महिला की भाभी ने बताया कि सोमवार सुबह पति-पत्नी के बीच गृह क्लेश हो गया. जिसके बाद नाराज पति रिंकू ने अपनी पत्नी सुमन गमछे (सुआफी) से गला घोंटकर मारने का प्रयास किया.