धौलपुर.जिले के राजाखेड़ा उपखंड (Rajkheda subdivision of Dholpur) के ग्राम डिडवार में एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं, मृतका के ससुर ने अपने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इधर, मामले में साक्ष्य जुटाने को एफएसएल टीम को बुलाया गया.
मामले में मृतका के ससुर सूरत राय ने बताया कि उनके बेटे सुरेंद्र की करीब 20 साल पहले ग्राम अमूकापुरा निवासी किशन देवी की बेटी उदल सिंह से शादी हुई थी. जिनके दो बच्चे हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि 5 साल पहले उनके बेटे ने पूजा ठाकुर नाम की एक महिला से कोर्ट मैरिज (Accused done court marriage) किया था. जिसे वह अपने साथ घर लेकर आया और दोनों वहीं रह रहे थे. जिसके कारण हमेशा परिवार में कलह की स्थिति बनी रहती थी.