राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दहेज का मुकदमा वापस न लेने पर पति ने दिया तीन तलाक, पत्नी ने कराया मुकदमा दर्ज

तीन तलाक कानून पास होने के बाद धौलपुर में तीन तलाक का दूसरा मुकदमा सामने आया है. रविवार को पीड़ित महिला ने पुलिसथाना सरमथुरा में एक तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तीन तलाक खबर, triple talaq news
धौलपुर तीन तलाक

By

Published : Dec 9, 2019, 12:10 AM IST

धौलपुर. जिले की सरमथुरा थाना पुलिस के समक्ष रविवार को तीन तलाक का मुकदमा दर्ज हुआ है. पीड़ित महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए तहरीर में लिखा है कि न्यायालय में विचाराधीन दहेज के मुकदमे को वापस लेने का दबाब बनाते हुए, आरोपी पति ने सड़क पर खडे़ खड़े तीन बार तलाक कहकर गुनाह किया है. पीड़ित महिला ने पुलिस में मुकदमा पंजीकृत कराकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

दहेज का मुकदमा वापस न लेने पर पति ने दिया तीन तलाक

वहीं पीड़ित महिला के वकील एड. शौकत अली ने बताया कि तराना बानो ने मुकदमा दर्ज कराया है कि 6 दिसम्बर को दोपहर अपने भाई मौ. जाबिर, मौ. आशिफ और मौ. नासिर के साथ मुकदमें के सिलसिले में बातचीत करने के लिए बाड़ी न्यायालय स्थित वकील के पास कार से जा रही थी. इस दौरान सरमथुरा मिस्त्री मार्केट में पानी पीने के लिए रुकने पर प्रार्थीयां का पति इरफान वहां आया और गाली-गलौच करने लग गया. साथ ही पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया.

पढ़ें: महाराष्ट्र की युवती ने टैक्सी चालक के खिलाफ करवाया दुष्कर्म का मामला दर्ज, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

वहीं पीड़ित महिला ने जब मुकदमा वापस लेने से मना किया, तो इरफान ने तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया. वहीं इरफान ने पहले भी नोटिस के जरिए तलाक भिजवाया चुका है. बता दें कि मौके पर पीड़िता के तीनों भाई मौजूद थे. पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details