धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके के गांव खपरैला निवासी एक युवक ने पत्नी की आत्महत्या करने के 22 दिन बाद मंगलवार देर रात को सुसाइड कर लिया. बुधवार सुबह लोगों ने युवक का शव बाईपास किनारे बनी झोपड़ी के अंदर पड़ा देखा तो हैरान रह गए. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है.
पत्नी की हत्या का लगा था आरोप : सैपऊ थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि थाना इलाके के खपरेला गांव निवासी लखन कुशवाह ने मानसिक अवसाद में आत्महत्या की है. 25 जुलाई को मृतक की पत्नी ममता ने भी आत्महत्या की थी. युवक के ससुराल पक्ष ने उसके खिलाफ पत्नी की हत्या का मामला दर्ज कराया था, जिसके कारण वो अवसाद में चल रहा था. मर्ग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें. संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
शराब की लत के कारण पत्नी ने दी थी जान : उन्होंने बताया कि लखन कुशवाह मंडी की गाड़ी चलाकर कस्बे के व्यापारियों के माल का ट्रांसपोर्टेशन करता था. पिछले कुछ समय से शराब का आदी हो जाने के कारण आर्थिक रूप से परेशान भी था. विगत 23 जुलाई को वह पत्नी ममता को कई महीने बाद पीहर से अपने गांव लेकर आया था. इसके दो दिन बाद ही ममता ने पति के शराब पीने की लत से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में मृतका के पीहर पक्ष ने लखन के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कराया था, तब से लखन ज्यादा अवसाद में चला गया था. मंगलवार रात को उसने भी आत्महत्या कर ली.
पिता की मौत के बाद अनाथ हो गए 3 बच्चे :परिजनों के अनुसार लखन की दो शादियां हुईं थी. पहली पत्नी से एक बेटा था, जिसकी काफी पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी. इसके बाद बच्चे का ध्यान रखने के लिए लखन की शादी उसकी साली ममता से कर दी गई. दूसरी पत्नी से लखन की दो बेटियां हैं. परिजनों ने बताया कि शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन कोरोना काल के दौरान लखन को शराब की लत लग गई. इसके बाद से आए दिन घर में झगड़े होने लगे. दूसरी बेटी की मौत के बाद पीहर पक्ष ने लखन के खिलाफ बेटी की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. लखन की मौत के बाद उसके एक बेटा और दो बेटियां अनाथ हो गए.