राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: NH-3 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की दर्दनाक मौत पत्नी गंभीर घायल - Dholpur News

धौलपुर में नेशनल हाइवे-3 पर शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. इस हादसे में पति की मौत हो गई. वहीं, पत्नी गंभीर रूप से घायल है.

धौलपुर न्यूज़,  accident in dholpur
धौलपुर में दर्दनाक हादसा

By

Published : Feb 22, 2020, 8:13 PM IST

धौलपुर.जिले के निहालगंज थाना इलाके में नेशनल हाइवे-3 पर ओवर ब्रिज से सर्विस रोड पर उतर रहे बाइक सवार दंपति को मुरैना की तरफ से तेज रफ़्तार में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने घटना की सूचना ट्रैफिक पुलिस को दी. पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. मृतक का शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसका रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.

धौलपुर में दर्दनाक हादसा

बताया जा रहा है कि धौलपुर शहर के शिवनगर के रहने वाले युवक संजय अपनी पत्नी रेनू को बाइक पर बैठाकर आगरा- मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुरैना की तरफ से आ रहा था. बाइक सवार चोपड़ा मंदिर के पास हाइवे से क्रॉसिंग कर सर्विस रोड पर उतर रहा था. लेकिन, पीछे से तेज रफ़्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी.इस दर्दनाक हादसे में संजय की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसकी पत्नी रेनू गंभीर घायल हो गई.

पढ़ें:बाड़मेर में दलित युवक से बर्बरता: पीड़ित पक्ष के वकील का EXCLUSIVE INTERVIEW...

वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस दौरान स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की सूचना ट्रैफिक पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. मृतक का शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details