धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के तोर गांव का ये मामला है. जहां औलाद न होने पर पति हैवान बन गया. मंगलवार रात नशे में धुत पति ने पत्नी को डंडो से पीटा और फिर घर से बाहर निकाल दिया (Husband brutally beat wife for not bearing child) . घायल विवाहिता को परिजनों ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया है.
3 साल पहले शादी: 25 वर्षीय विवाहिता प्रीति (पत्नी रामकिशोर) ने बताया कि 3 साल पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद उसके बच्चे नहीं हुए. बच्चे पैदा नहीं होने के कारण उसका पति शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता है. आरोप है कि परिवार के अन्य सदस्य भी ताना मार कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित (Mentally Tortured By In laws For Not Bearing Child ) करते हैं.
पढ़ें- women violence : बाड़ेमर में महिला से मारपीट का वीडियो वायरल, पीड़िता ने दर्ज करवाया मामला