राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्नी की बेरहमी से मारपीट कर पति ने घर से निकाला, बोला-बच्चा नहीं दे सकती तो कोई जरूरत नहीं - Mentally Tortured By In laws For Not Bearing Child

धौलपुर के तोर गांव में एक पति ने पत्नी को मार पीट कर घर से निकाल दिया. सनकी शख्स औलाद की इच्छा रखता था और बच्चा न जनने का दोष पत्नी पर मढ़ते हुए आए दिन मारपीट करता था. इसी को लेकर उसने मंगलवार रात नशे में चूर हो पत्नी को बुरी तरह पीट (Husband brutally beat wife for not bearing child) डाला. गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया है.

Husband brutally beat wife
पत्नी की बेरहमी से मारपीट कर पति ने घर से निकाला

By

Published : Mar 2, 2022, 10:42 AM IST

धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के तोर गांव का ये मामला है. जहां औलाद न होने पर पति हैवान बन गया. मंगलवार रात नशे में धुत पति ने पत्नी को डंडो से पीटा और फिर घर से बाहर निकाल दिया (Husband brutally beat wife for not bearing child) . घायल विवाहिता को परिजनों ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया है.

3 साल पहले शादी: 25 वर्षीय विवाहिता प्रीति (पत्नी रामकिशोर) ने बताया कि 3 साल पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद उसके बच्चे नहीं हुए. बच्चे पैदा नहीं होने के कारण उसका पति शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता है. आरोप है कि परिवार के अन्य सदस्य भी ताना मार कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित (Mentally Tortured By In laws For Not Bearing Child ) करते हैं.

पढ़ें- women violence : बाड़ेमर में महिला से मारपीट का वीडियो वायरल, पीड़िता ने दर्ज करवाया मामला

ये भी पढ़ें- अजमेर में शराब के नशे में व्यक्ति ने पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

और नशे में पति ने की हद पार:1 मार्च को भी यही हुआ. रात को पति फिर से शराब के नशे में धुत (Dholpur Man Thrash Out Wife Over Childlessness) होकर घर पहुंचा. आरोपी ने डंडों से पत्नी की बेरहमी से पिटाई की. पीड़िता के मुताबिक रामकिशोर का इससे जी नहीं भरा तो उसे ये कहकर घर से बाहर निकाल दिया के तुम बच्चे पैदा नहीं कर सकती इसलिए घर से बाहर निकल जाओ.

जिसके बाद महिला ने पीहर पक्ष के लोगों को पूरी जानकारी दी. आनन फानन में बेटी के पास पहुंचे परिजनों ने घायल अवस्था में ही इमरजेंसी में भर्ती कराया है. अभी तक विवाहिता ने पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश नहीं की है. सदर थाना पुलिस ने बताया पीड़िता की तहरीर दिए जाने पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details