राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: घर में सो रहे शख्स पर चाकूओं से हमला, पत्नी पर आरोप - Wife attacked her husband with lover

धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में घर में सो रहे एक शख्स पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल घायल का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है.

पत्नी ने पति पर किया हमला, Wife attacked husband
पत्नी ने पति पर किया हमला

By

Published : Mar 9, 2020, 2:22 PM IST

धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार रात को घर में सो रहे एक शख्स पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. हमले में घायल शख्स ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. फिलहाल, घायल का उपचार जारी है.

घर में सो रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमला, पत्नी पर आरोप

पीड़ित पप्पू ने आरोप लगाया कि वह घर में सो रहा था. तभी अचानक उसकी पत्नी अपने प्रेमी और अन्य लोगों के साथ घर में आ गई और सभी ने उसपर चाकू से हमला कर दिया. पीड़ित ने बताया कि सभी उसे मरा हुआ समझ कर मौके से फरार हो गए.

पढ़ें-जयपुरः प्रॉपर्टी व्यवसायी पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने की फायरिंग, घायल व्यापारी SMS हॉस्पिटल रेफर

लेकिन वारदात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों और परिजनों को हुई तो हड़कंप मच गया. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घायल व्यक्ति को रात में ही परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. पीड़ित ने अपनी पत्नी और प्रेमी के खिलाफ सदर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है. पुलिस ने प्रकरण में पीड़ित का मेडिकल करा दिया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details