धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार रात को घर में सो रहे एक शख्स पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. हमले में घायल शख्स ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. फिलहाल, घायल का उपचार जारी है.
पीड़ित पप्पू ने आरोप लगाया कि वह घर में सो रहा था. तभी अचानक उसकी पत्नी अपने प्रेमी और अन्य लोगों के साथ घर में आ गई और सभी ने उसपर चाकू से हमला कर दिया. पीड़ित ने बताया कि सभी उसे मरा हुआ समझ कर मौके से फरार हो गए.