राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में वन्यजीवों का शिकार, 2 शिकारी गिरफ्तार

धौलपुर वन विभाग की टीम ने गुरुवार को दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है. शिकारी चंबल नदी में मछली और कछुए का शिकार कर रहे थे.

Hunting of wildlife in Dholpur
2 शिकारी गिरफ्तार

By

Published : Mar 3, 2022, 12:13 PM IST

धौलपुर. वन विभाग की टीम ने गुरुवार तड़के कार्रवाई करते हुए दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है. दोनों शिकारी चंबल नदी में जाल डालकर मछली और कछुए का शिकार कर रहे थे. टीम ने शिकारियों के पास से 7 जाल और पानी में तैरने वाले 3 ट्यूब को जब्त किया है.

वन विभाग के रेंजर रणवीर सिंह ने कार्रवाई करते हुए बताया कि गुरुवार सुबह टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग कठूमर घाट के पास मछली और कछुए का शिकार करने आए हैं. सूचना पर वन विभाग की टीम ने बोट की मदद से मौके पर पहुंचकर छापा डाला. जहां वन विभाग की टीम को देख कर शिकारियों में भगदड़ मच गई. भगदड़ के दौरान ही वन विभाग ने पीछा करके दो शिकारियों को दबोच लिया.

पढ़ें- Peacocks Found Dead In Dungarpur: हो रहा था मोर का शिकार, पुलिस ने बोला धावा तो शिकारी हुआ फरार

पूछताछ में शिकारियों ने अपना नाम जितेंद्र पुत्र गया प्रसाद और रिंकू पुत्र जगन्नाथ निवासी सबलगढ़ मुरैना मध्य प्रदेश बताया. रेंजर रणवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों शिकारियों के साथ सबलगढ़ मुरैना मध्य प्रदेश के दूसरे शिकारियों को भी चिन्हित कर लिया गया है, जो भगदड़ के बीच भागने में कामयाब हो गए.

प्रतिबंधित है वन्यजीवों का शिकार: धौलपुर की चंबल नदी में मछली, कछुए और अन्य जीवों के शिकार पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध लगाया है. घड़ियाल इलाका होने के कारण प्रतिबंधित किया गया है. आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. कठूमर घाट में हुई कार्रवाई के दौरान बॉर्डर होमगार्ड की ई कंपनी बीकानेर के जवानों के साथ वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details