राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में ढहा मकान, 4 बच्चों की मौत...दम्पती संग मासूम अस्पताल में भर्ती - Dholpur 4 Siblings Died

धौलपुर में मंगलवार देर रात मकान ढहने से 4 सगे भाई बहनों की मौत हो गई (House Collapse In Dholpur). इस दर्दनाक हादसे में दम्पती और एक बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

House Collapse In Dholpur
4 सगे भाई बहनों की मौत

By

Published : Sep 28, 2022, 9:16 AM IST

धौलपुर.जिले के मनिया कस्बे में रात करीब 2:00 बजे मकान ढहने से दर्दनाक हादसा हो गया. चार बच्चों की दर्दनाक मौत होने के साथ एक बच्ची और दंपती घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया (4 Siblings Died In Dholpur House Collapse). सूचना पर अतिरिक्त कलेक्टर के साथ तमाम प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए.

हादसे में घायल हुए प्रमोद (पुत्र हरिविलास, निवासी-शेड वाली माता मंदिर मनिया) ने बताया मंगलवार देर रात परिवार घर में सो रहा था. मकान के कमरे में बच्चे और पत्नी सो रहे थे वहीं प्रमोद मकान के बरामदे में सो रहा था. रात करीब 2:00 बजे के आसपास मकान के पिछवाड़े की दीवार ढहकर पूरे परिवार के ऊपर गिर गई.

पढ़ें-अजमेर: नाड़ी में नहाने उतरे चार बच्चों की डूबने से मौत

भरभरा कर गिरी दीवार के नीचे दबने से 3 महीने के पुत्र गोविंद, 5 साल की पुत्री शाइना, 1 साल की फिजा और 2 साल की मोटी की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में पत्नी सोना गंभीर रूप से घायल हो गई (Dholpur 4 Siblings Died). दुर्घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. मोहल्ले के लोग तुरंत दौड़े आए. घटना की सूचना स्थानीय मनिया थाना पुलिस को दी गई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे के अंदर दबे बच्चों को बाहर निकाला. आनन-फानन में उन्हें मनिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने 4 बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं दम्पती और बच्चे को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details