धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में हनी ट्रैप (Honey Trap Case In Dholpur) का मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने व्यापारी को प्यार के जाल में फंसा कर 2 लाख रुपए ऐंठ लिए. पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मामले की मुख्य सूत्रधार आरोपी महिला फरार है. कोतवाली थाना प्रभारी आध्यात्म गौतम ने बताया कि जगदंबा कॉलोनी का रहने वाला 55 वर्षीय अधेड़ मुरारी लाल 15 जनवरी को घंटा घर रोड से होकर अपने घर जा रहा था. जिससे रास्ते में मिली एक महिला ने रोक कर पुरानी जान पहचान होने का हवाला देकर 2 हजार रूपए की आर्थिक मदद मांगी.
व्यापारी ने महिला को पैसे दे दिए. पैसे देने के बाद दोनों ने अपने अपने मोबाइल नंबर एक्सचेंज कर लिए. थाना प्रभारी ने बताया कि 18 जनवरी को भोगी राम कॉलोनी की रहने वाली 40 वर्षीय महिला महादेवी पत्नी औतार ने अधेड़ को पैसे लौटाने के लिए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अपने मिलने वाले के घर बुला लिया. जहां महिला ने जबरदस्ती दोनों के कपड़े उतार दिए. इसी दौरान मकान मालिक सीताराम पुत्र रामचंद्र घर में घुस गया. जहां उसने महिला और व्यापारी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया.