धौलपुर. दिहोली थाना इलाके के पहाड़ी-मरैना सड़क मार्ग पर सोमवार को ड्यूटी कर घर वापस लौट रहे होमगार्ड को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. गंभीर अवस्था में घायल होमगार्ड को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर लाश को सुपुर्द कर दिया है.
दिहोली थाना प्रभारी बिधाराम अंबेश ने बताया कि 42 वर्षीय विशंभर पुत्र मुकुंदी लाल लोधी निवासी फरास पुरा होमगार्ड की बटालियन में ड्यूटी करता था. रविवार को विशंभर ड्यूटी कर ने राजाखेड़ा गया था. वह सोमवार दोपहर को ड्यूटी समाप्त कर बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था. पहाड़ी-मरैना सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना को देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने घटना की सूचना दिहोली थाना पुलिस को दी.
पढ़ेंःRoad Accident in Bharatpur : तेज रफ्तार ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग दंपती की मौत