राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Police in Action : धौलपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर चांद उर्फ ठढेरा, आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं 16 आपराधिक मामले - Dholpur Police Big Action

धौलपुर की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर चांद उर्फ ठढेरा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हिस्ट्रीशीटर पर 16 आपराधिक (16 criminal cases registered against accused) मामले दर्ज हैं.

Dholpur Police in Action
Dholpur Police in Action

By

Published : May 26, 2023, 8:47 PM IST

धौलपुर. जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर चांद उर्फ ठढेरा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर जिला पुलिस ने 500 रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. वहीं, गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. अनुसंधान में बड़ी वारदातों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है.

बाड़ी कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में वांछित अपराधी व बदमाशों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत स्थानीय पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि 500 का इनामी हिस्ट्रीशीटर चांद उर्फ ठढेरा पुत्र छन्नू क़ुरैशी निवासी कसाई पाड़ा थाने क्षेत्र में वारदात के इरादे से घूम रहा है.

इसे भी पढ़ें - Bikaner Big News : पकड़ा गया नकल गिरोह का सरगना तुलछाराम, पुलिस ने ऐसे दबोचा

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित की. जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर हिस्ट्रीशीटर को दबोच लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. पूछताछ व अनुसंधान के लिए न्यायालय से 28 मई तक पीसी रिमांड लिया गया है. ऐसे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ 16 मामले दर्ज - थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर चांद उर्फ ठढेरा के खिलाफ थाना इलाके में 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी, मारपीट जैसे संगीन धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं. साथ ही बताया गया कि आरोपी एक आदतन अपराधी है, जो विगत लंबे समय से इलाके में वारदातों को अंजाम दे रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details