धौलपुर.जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव बरेल पुरा में गुरुवार को खेत पर काम कर रहे किसान के ऊपर हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया. घटना में किसान की मौत हो गई. हादसे के बाद कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
तार टूटकर किसान के ऊपर गिराःकोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि किसान पवन कुमार गुर्जर (22) पुत्र भागीरथ गुर्जर निवासी बरेल पुरा खेतों में काम कर रहा था. खेतों में ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन में फाल्ट हो गया और स्पार्किंग के बाद तार टूटकर किसान के ऊपर गिर गया. करंट की चपेट में आने से किसान की मौके पर मौत हो गई. इस घटना को देखकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए. लोगों ने डंडे एवं लड़कियों से तार को किसान से पृथक किया.
पढ़ेंः करंट से युवक की मौत: भाजपा नेताओं ने वाल्मीकि समाज के साथ हाइवे किया जाम, मांगों पर बनी सहमति
थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन झुलसी हुई अवस्था में युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया करंट हादसे में किसान की झुलसकर मौत हुई है. शव का पंचनामा कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है. रिपोर्ट मिलने के बाद उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी.
ग्रामीणों ने लगाया यह आरोपः स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे के लिए विद्युत निगम को जिम्मेदार ठहराया है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में हाई टेंशन की लाइन गुजर रही है. बिजली के तार काफी ढीले हो चुके हैं, जिस वजह से आए दिन फॉल्ट होते रहते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार विद्युत निगम को शिकायत दी गई, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.