धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के NH-3 पर पुलिस थाने के सामने तेज रफ्तार गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की घायल हो गए है. घटना के बाद आरोपी गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया. वहीं हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस की मौजूदगी में एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह निवासी 68 वर्षीय हरिओम पुत्र वासुदेव शर्मा और 35 वर्षीय कुलदीप पुत्र हरिओम शर्मा बाइक से आगरा की तरफ जा रहे थे. दोनों बाइक सवार जैसे ही सदर थाने के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रही अमूल टाटा की गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए.