राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः तेज रफ्तार ट्रक ने युवक और बच्चे को मारी टक्कर, युवक की मौत - धौलपुर में सड़क हादसा

धौलपुर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने हाइवे क्रॉस कर रहे एक व्यक्ति और बच्चे को टक्कर मार दी. जिसमें युवक की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं बच्चा गंभीर रुप से घायल है. सदर थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. जिसका मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर में सड़क हादसा, Road accident in dholpur
ट्रक ने युवक और बच्चे को मारी टक्कर

By

Published : Feb 24, 2020, 8:01 PM IST

धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाइवे क्रॉस कर रहे एक व्यक्ति और बच्चे को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें युवक की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई. वहीं 6 बर्षीय बच्चा गंभीर घायल हो गया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

ट्रक ने युवक और बच्चे को मारी टक्कर

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे. लोगों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं घायल बच्चे को अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर घटना की सूचना परिजनों को दे दी है.

पढ़ेंःप्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में गहमा-गहमी का दौर, कई मामलों पर घिरती नजर आई सरकार

जानकारी के मुताबिक सदर थाना इलाके के गांव तोर निवासी 45 वर्षीय प्रमोद आपने 6 बर्षीय बच्चे ललित को साथ लेकर एनएच 3 पर महाराज पुरा से हाइवे से लिंक रोड की तरफ जा रहा था. तभी आगरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में प्रमोद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उधर हादसे को अंजाम देकर ट्रक चालक मोके से फरार हो गया.

पढ़ेंः निशुल्क दवा योजना में लगे कंप्यूटर ऑपरेटर पर संकट, सरकार ने दिए हटाने के निर्देश

पुलिस ने घटना से मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया है. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं सदर थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. जिसका मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details