धौलपुर.जिले के सदर थाना इलाके में झोरवाली माता मंदिर के जंगलों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित अवैध चंबल बजरी के भंडारण को नष्ट कर दिया गया. स्थानीय हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के साथ ट्रांसपोर्ट विभाग, वन विभाग एवं राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 80 ट्रॉली चंबल बजरी को खुर्द बुर्द कर दिया गया है. इस दौरान बजरी माफिया चंबल बजरी के भंडारण को छोड़कर मौके से फरार हो गए, जिन्हें पुलिस ने चिन्हित कर लिया है.
हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी प्रभारी धर्म सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी के निर्देश में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी का दोहन करने वाले माफियाओं की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सदर थाना इलाके के झोरवाली माता मंदिर के जंगलों में बजरी माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से चंबल बजरी का स्टॉक किया जा रहा है.