धौलपुर.सदर थाना क्षेत्र के एनएच- 123 पर आदर्श नगर गांव के समीप अलसुबह निजी बस और ट्रक में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 से अधिक सवारियां घायल हो गए, जिसके बाद इस घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई.
वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे की खबर सुनकर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दुर्घटना की सूचना नजदीकी आदर्श नगर पुलिस चौकी को दी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवा दिया है. वहीं मृतक का शव कब्जे में लेकर अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है. वहीं इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
जानकारी के अनुसार एनएच- 123 पर आदर्श नगर गांव के समीप जयपुर से ग्वालियर जा रही निजी बस और धौलपुर की तरफ से आ रहे ट्रक में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. जिसके बाद एक्सीडेंट का धमाका सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. बता दें कि वहीं इस घटना से बस में चीख-पुकार मच गई. वहीं इसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस के अंदर से बाहर निकाला और दुर्घटना की सूचना आदर्श नगर पुलिस चौकी को दी. बताया जाता जा रहा है कि इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गए है.