राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर जिले में खरीफ फसल के लिए अमृत बनकर बरसी बारिश, किसान को मिली बड़ी राहत

राजस्थान में बढ़ती गर्मी से जहां लोग परेशान हैं तो वहीं धौलपुर में शनिवार को तेज बारिश ने लोगों को राहत दी. ये बारिश किसानों के लिए भी वरदान बनकर आई है. बारिश के बाद किसान अपनी फसलों में खाद्य, यूरिया देगा जिससे उन्हें अच्छी फसल का उत्पादन मिल सकेगा.

धौलपुर न्यूज, rajasthan news
धौलपुर में हुई तेज बारिश, किसानों के खिले चेहरे

By

Published : Aug 1, 2020, 5:00 PM IST

धौलपुर.जिले में शनिवार को हुई बारिश से जहां गर्मी से लोगों को भारी निजात मिली तो वहीं किसानों के लिए यह बारिश अमृत बनकर बरसी है. पिछले 1 हफ्ते से जिले में गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया था. आसमान में बादल की घटाएं छा रही थी, लेकिन बारिश नहीं होने से आमजन के साथ किसानों को भी निराशा ही हाथ लग रही थी.

धौलपुर में हुई तेज बारिश

बता दें कि शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल मंडराने लगे. दोपहर के बाद बूंदाबांदी शुरू होने के साथ ही बारिश भी शुरू हो गई. तेज बारिश से वातावरण में भी ठंडक घुल गई. साथ ही खरीफ फसल के लिए बारिश अमृत बनकर बरसी है. जिले में खरीफ की फसल खेतों में अंकुरित होकर लहराने लगी है. मौजूदा वक्त में फसल को बारिश की सख्त जरूरत थी. शनिवार को हुई बारिश से किसानों की बांछें खिल गई है.

बारिश के बाद किसान फसलों को देंगे यूरिया

गौरतलब है कि पिछले 1 हफ्ते से लोग गर्मी और उमस से परेशान हो रहे थे. जिसके बाद शनिवार को हुई बारिश से लोगों को बड़ी निजात मिल गई. साथ ही मौसम ठंडा होने से लोगों को गर्मी से भी निजात मिली है. वहीं, किसान पहले ही खरीफ फसल की बुवाई खेतों में कर चुका था. खेतों में फसल अंकुरित होकर लहराने लगी है, लेकिन अंकुरित फसल के लिए पानी की मौजूदा वक्त में सख्त जरूरत थी. किसान इंद्र देव की तरफ बारिश के लिए गुहार लगा रहा था. जिसके बाद किसान की इबादत का असर हुआ और झमाझम बारिश ने किसानों को बड़ी राहत दी है.

किसानों के लिए वरदान बनी बारिश

बारिश के बाद किसान खेती को संवारने में जुट जाएगा. किसान पूर्व में अंकुरित फसल से खर-पतवार को पृथक कर चुका है. बारिश होने के बाद अब फसल में खाद्य, यूरिया दिया जाएगा. जिससे आने वाले समय में किसान को मापदंड के अनुसार उत्पादन मिल सके.

पढ़ें-राजाखेड़ा में बारिश ने खोली सफाई व्यवस्था की पोल, सड़कें बनी दरिया

उधर, मौसम विभाग पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दे रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी में आगे आने वाले दिनों में जिले में बारिश और अधिक देखी जा सकती है. बारिश से जिले के कस्बों के गली नाले बंद हो गए. जिससे लोगों को परेशानी भी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details