राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Heavy Rain In Dholpur : बारिश से शहर में त्राहिमाम, आधा दर्जन कॉलोनियां जलमग्न, दीवार ढहने से बुजुर्ग महिला की मौत - elderly woman dies due to wall collapse

बीते तीन दिनों से हो रही बारिश ने धौलपुर शहर को पानी-पानी कर दिया है. शहर की आधा दर्जन कॉलोनियां जल भराव की चपेट में आ चुकी हैं तो वहीं दीवार ढहने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.

Heavy Rain In Dholpur
Heavy Rain In Dholpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2023, 2:40 PM IST

बारिश से शहर में त्राहिमाम

धौलपुर.बीते तीन दिनों से हो रही बारिश ने धौलपुर शहर को पानी-पानी कर दिया है. शहर की आधा दर्जन कॉलोनियां जल भराव की चपेट में आ चुकी हैं. बाड़ी मार्ग पर छीतरिया ताल ओवरफ्लो होने से पानी की आवक कॉलोनी में शुरू हो गई है. कॉलोनी में पानी भरने से लोगों के घरों में भी जल भराव की स्थिति बन गई है. शनिवार रात से ही लगातार बारिश होने से धौलपुर शहर समेत बाड़ी, बसेड़ी, सैपऊ,मनिया, मांगरोल और बसई नवाब में जल भराव की समस्या देखी गई है. धौलपुर शहर के हालात वर्तमान में बेहद जटिल हो गए हैं.

वहीं, छीतरिया ताल ओवरफ्लो होने की वजह से आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियां जल भराव की चपेट में आ चुकी हैं. मौजूदा वक्त में अयोध्या कुंज, जगदंबा कॉलोनी, 132 केवीए, मधुबन कॉलोनी, हुंडवाल नगर, दारा सिंह नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी समेत अनेक कॉलोनियां जल भराव की चपेट में आ गई हैं. हालत इतने बेकाबू हो गए हैं कि लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. घरों के अंदर जल भराव की समस्या होने से घरेलू सामान भी बर्बाद हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान के कोटा संभाग में बाढ़ जैसे हालात, 60 से ज्यादा लोगों का किया रेस्क्यू

ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे व पक्के मकान हुए धराशायी, एक की मौत - शनिवार को रात भर हुई बरसात ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं, पुरैनी गांव में एक पक्का मकान भरभराकर ढह गया. मकान मालिक गजेंद्र सिंह जाट ने बताया कि बीती रात तेजी से आकाशीय बिजली के कौंधने से मकान में दरारें आ गई और मकान एकदम से भरभराकर ढह गया. घरेलू सामान बर्बाद हो गए. साथ ही दो मवेशियों की भी जान चली गई. दूसरी घटना जिले के कोलारी गांव से सामने आई, जहां दीवार ढहने से 70 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details