धौलपुर.बीते तीन दिनों से हो रही बारिश ने धौलपुर शहर को पानी-पानी कर दिया है. शहर की आधा दर्जन कॉलोनियां जल भराव की चपेट में आ चुकी हैं. बाड़ी मार्ग पर छीतरिया ताल ओवरफ्लो होने से पानी की आवक कॉलोनी में शुरू हो गई है. कॉलोनी में पानी भरने से लोगों के घरों में भी जल भराव की स्थिति बन गई है. शनिवार रात से ही लगातार बारिश होने से धौलपुर शहर समेत बाड़ी, बसेड़ी, सैपऊ,मनिया, मांगरोल और बसई नवाब में जल भराव की समस्या देखी गई है. धौलपुर शहर के हालात वर्तमान में बेहद जटिल हो गए हैं.
वहीं, छीतरिया ताल ओवरफ्लो होने की वजह से आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियां जल भराव की चपेट में आ चुकी हैं. मौजूदा वक्त में अयोध्या कुंज, जगदंबा कॉलोनी, 132 केवीए, मधुबन कॉलोनी, हुंडवाल नगर, दारा सिंह नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी समेत अनेक कॉलोनियां जल भराव की चपेट में आ गई हैं. हालत इतने बेकाबू हो गए हैं कि लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. घरों के अंदर जल भराव की समस्या होने से घरेलू सामान भी बर्बाद हो रहे हैं.