धौलपुर.शुक्रवार देर शाम आसमान से गिरी आफत ने फिर से किसानों को झकझोर दिया है. बेमौसम की बरसात ने खेत और खलिहान में कटी पड़ी गेहूं की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. विगत 15 दिनों से पूर्वी राजस्थान में मौसम का मिजाज खराब चल रहा है. कहीं बारिश तो कहीं ओलावृष्टि ने पूर्व में भी सरसों, आलू एवं गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया था. शुक्रवार शाम को हुई बारिश से गेहूं की अधिकतर फसल को नुकसान पहुंचा है.
किसान विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि अधिकांश काश्तकार सरसों और आलू की लावनी कर चुके हैं. लेकिन गेहूं की फसल की कटाई काफी समय से चल रही थी. किसानों ने कटाई कर लगभग गेहूं की फसल को सूखने के लिए खेत और खलिहान में छोड़ दिया है. लेकिन शुक्रवार शाम को हुई बारिश से खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल चौपट हो गई. उन्होंने बताया कि गेहूं की फसल पूरी तरह से पक चुकी है. कटी फसल पर पानी पड़ने से दाना और चारा दोनों के खराब होने की पूरी संभावना है. पूर्व में हुई बारिश से सरसों और आलू की फसल में भी नुकसान हुआ है. किसानों की अंतिम उम्मीद और आस गेहूं की फसल पर टिकी हुई थी. लेकिन बेमौसम की बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है.