राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Dholpur: दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल - Rajasthan hindi news

धौलपुर जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के ठाकुर दास का नगला के समीप नेशनल हाईवे 123 पर मंगलवार दोपहर में दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें दो बाइकों की आमने सामने भिड़त हो (head on collision between two bikes) गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई बल्कि तीन लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

head on collision between two bikes
दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत

By

Published : May 3, 2022, 7:11 PM IST

धौलपुर.जिले केसैपऊ थाना क्षेत्र के ठाकुर दास का नगला के समीप नेशनल हाईवे 123 पर मंगलवार दोपहर में दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें दो बाइकों की हुई आमने-सामने भिड़ंत (head on collision between two bikes) में एक युवक की मौत हुई है. तो वहीं पिता-पुत्र सहित चार लोग घायल हुए हैं. घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद मौके पर जुटे राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 108 की मदद से घायलों को सीएचसी सैपऊ पर पहुंचाया.

सीएचसी सैपऊ में चिकित्सा टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन एक युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया है. बताया गया है कि युवक ने बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहना था यदि हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी.

पढ़े:अलवर में दो बाइक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत, सवार की मौत

जानकारी के मुताबिक कूंकरा गांव निवासी हबीब पुत्र मुन्ना खान तथा उसका ताऊ बादाम सिंह पुत्र मुनीरा खान बाइक पर सवार होकर कस्बे की ओर से हाईवे होते हुए अपने गांव लौट रहे थे. तभी झाड़े का पुरा थाना मनिया निवासी कृष्ण पाल पुत्र बिरमजीत कुशवाह, राजेश व उसका पिता रामबाबू एक बाइक पर सवार होकर गंगापुर से शादी समारोह में शरीक होने के बाद गांव लौट रहे थे. तभी दोनों की बाइकों में ठाकुर दास का नगला के समीप हाईवे पर आमने सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें युवक हबीब की जान चली गई है तथा अन्य घायलों का जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में उपचार जारी है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details