राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थिति में आरएसी के जवान की मौत, 4 दिन पूर्व घर से ड्यूटी पर लौटा था - हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के रामसागर चेक पोस्ट पर तैनात आरएसी के हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. हेड कांस्टेबल चार दिन पहले ही छुट्टियां मनाकर ड्यूटी पर लौटा था.

head constable died in suspicious conditions
संदिग्ध परिस्थिति में आरएसी के जवान की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2023, 7:11 PM IST

धौलपुर. बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के रामसागर चेक पोस्ट पर तैनात आरएसी के हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. घटना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को बाड़ी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी लाया गया है. जहां परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मृतक हेड कांस्टेबल मुन्नीलाल पुत्र उत्तम सिंह राजपूत आगरा जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र के मझारा गांव का निवासी था. जवान धौलपुर आरएसी की छठी बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था.

घटना को लेकर सदर थाना अधिकारी विजय सिंह छोकर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रामसागर बांध किनारे लगी चेक पोस्ट पर तैनात आरएसी हेड कांस्टेबल मुन्नीलाल पुत्र उत्तम सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. ऐसे में सूचना पर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया है. जहां परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को सौंप दी है. घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई लाखन सिंह पुत्र उत्तम सिंह राजपूत ने तहरीर रिपोर्ट दी है. मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें:रेल पटरी क्रॉस करते मालगाड़ी की चपेट में आने से राजस्थान पुलिस हेड कांस्टेबल की मौत

चार दिन पूर्व घर से ड्यूटी पर लौटा था हेड कांस्टेबल: मुन्नीलाल 4 दिन पूर्व ही घर से ड्यूटी पर लौटा था. किसी प्रकार का घर में कोई झगड़ा या क्लेश नहीं था. अचानक से परिजनों को सूचना मिली की मुन्नीलाल की मौत हो गई है. इस पर परिजन अस्पताल पहुंचे. मृतक के बड़े भाई लाखन सिंह ने बताया कि मुन्नीलाल के दो बेटे और एक बेटी है. बेटी हेमकुमारी की शादी हो चुकी है. बेटे प्रदीप और कोमल अपना निजी काम करते हैं. हेड कांस्टेबल की उम्र 58 साल बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details