धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके की बलराम कॉलोनी में शनिवार शाम पारिवारिक विवाद में पुलिस कंट्रोल रूम से ड्यूटी कर लौट रहे हेड कांस्टेबल को घर बुलाकर रिश्तेदारों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में हेड कांस्टेबल पप्पू शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हुआ है.
हेड कांस्टेबल पप्पू शर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर 2 बजे पुलिस लाइन कंट्रोल रूम से ड्यूटी कर अपने घर पहुंच गया था. घायल ने बताया व्हाट्सएप पर कॉल कर उसके रिश्तेदार गोविंद सिंह पुत्र रमेश ने बलराम कॉलोनी में बुला लिया. जहां पहले से ही घात लगाए बैठे करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी-डंडे एवं पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. एक हाथ टूटने के साथ सिर में गंभीर चोटें आई हैं. हमलावर उसके रिश्तेदार हैं, जिनसे पुराना विवाद चला रहा है. हमलावर उसे अधमरी अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए.