धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के हाजीपुर मोड़ के पास चार बाइक आपस में टकरा गईं. भीषण भिड़ंत में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस को दी. जिसके बाद घायलों को स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया. तीन घायलों की नाजुक हालत होने के चलते उन्हें प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक गांव सोहा निवासी हंसराज गुर्जर बाइक से सवार होकर सैपऊ से बाड़ी मार्ग पर जा रहा था. लेकिन सामने से आ रहे तीन बाइक सवार की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें हंसराज की बाइक भी टकरा गई. हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुलाकर घायल हंसराज सहित सोनू आरिफ निवासी सनोरा, रामप्रवेश कल्याण सिंह निवासी अजीतपुर, कान्हा निवासी सैपऊ को सैपऊ राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया.