राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आधा दर्जन बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े की फायरिंग, 21 हजार लूटे, उपभोक्ताओं में फैली दहशत - Firing at petrol pump in Dholpur

Firing at petrol pump in Dholpur, धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र के करीमपुर स्थित पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को फायरिंग का मामला सामने आया है. इस घटना में करीब आधा दर्जन बदमाश शामिल थे. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Firing at petrol pump in Dholpur
Firing at petrol pump in Dholpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2023, 8:50 PM IST

धौलपुर.जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के करीमपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को करीब आधा दर्जन बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर पेट्रोल ले रहे उपभोक्ता किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागे. बताया गया कि बदमाश सेल्समैन से 21 हजार की नकदी लूट कर फरार हो गए. यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. पूर्व में भी बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर फायरिंग की थी.

पेट्रोल पंप संचालक अभी छारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद दो बाइकों पर करीब आधा दर्जन बदमाश हथियारों से लैस होकर आए और दोनों अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. फायरिंग से उपभोक्ताओं में दहशत फैल गई. सेल्समैन व अन्य कर्मी किसी तरह से वहां से भागने में कामयाब रहे. पंप संचालक ने बताया कि इस घटना को बदमाश मोनी जाट व उसके भाई राजेश जाट ने अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें -Firing in Dholpur : जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर किए 24 राउंड फायर, लोगों में दहशत

बदमाश मोनी जाट पूर्व में भी पेट्रोल पंप पर मारपीट व फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. बदमाश ने पेट्रोल पंप संचालक से रंगदारी की डिमांड की थी. पंप संचालक ने बताया कि 18 नवंबर से लेकर अब तक चार बार बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, सैपऊ थाना पुलिस ने चार दिन पूर्व ही मोनी जाट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि बदमाश के गुर्गों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

वहीं, फायरिंग की सूचना के बाद स्थानीय सैपऊ पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पूर्व ही बदमाश फरार हो गए थे. सीओ बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश जा रही है. एएसआई राजेश सिंह ने बताया कि करीमपुर गांव में एक पेट्रोल पंप पर फायरिंग की वारदात हुई है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details