राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आदतन अपराधी हंसा गुर्जर गिरफ्तार, चोरी की बाइक एवं मोबाइल बरामद - आदतन अपराधी है हंसा उर्फ हंसराज

धौलपुर की नादनपुर थाना पुलिस ने आदतन अपराधी हंसा उर्फ हंसराज गुर्जर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद किया है.

Habitual criminal Hansraj Gurjar arrested with stolen bike and mobile
आदतन अपराधी हंसा गुर्जर गिरफ्तार, चोरी की बाइक एवं मोबाइल बरामद

By

Published : Apr 15, 2023, 8:02 PM IST

धौलपुर. नादनपुर थाना पुलिस ने शनिवार को शातिर बदमाश हंसा उर्फ हंसराज गुर्जर को गिरफ्तार किया है. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक चोरी की बाइक एवं मोबाइल भी बरामद किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

नादनपुर थाना प्रभारी रामअवतार बैरवा ने बताया पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि शातिर बदमाश 25 वर्षीय हंसा उर्फ हंसराज गुर्जर पुत्र मुंशी गुर्जर निवासी बाड़ी सदर, इलाके में वारदात के इरादे से घूम रहा है. सूचना पर पुलिस थाने से टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सुनियोजित तरीके से बदमाश को दबोच लिया. थाना प्रभारी ने बताया बदमाश के कब्जे से एक चोरी की बाइक एवं कुछ मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

पढ़ेंःपाली: सोजत में करीब 2 क्विंटल डोडा-पोस्त बरामद, चोरी की पिकअप और बाइक समेत 2 तस्कर गिरफ्तार

आदतन अपराधी है हंसा उर्फ हंसराजः पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया बदमाश हंसा उर्फ हंसराज आदतन अपराधी है. बदमाश के खिलाफ जिले के विभिन्न पुलिस थानों में चोरी, लूट, नकबजनी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. थाना प्रभारी रामअवतार बैरवा ने कि बताया बदमाश हंसा की पूरी गैंग है. इस गैंग के सदस्य बदमाश रामवीर और बंटी को पूर्व में धौलपुर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में बदमाश गैंग के अन्य सदस्यों के नाम भी निकल कर सामने आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details