धौलपुर. निहाल गंज थाना इलाके में सर्किट हाउस के पास एक जिम संचालक को सरिया पीटकर लोगों ने बेहोश कर दिया. गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
दरअसल शहर के शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी दीपक सिंघल के साथ उसका छोटा भाई गौरव सिंघल शनिवार देररात रात करीब 9:00 बजे जिम को बंद कर बाइक द्वारा अपने घर जा रहे थे. इस दौरान सर्किट हाउस के सामने पहले से ही 5 युवक सरिया लेकर घात लगाए बैठे थे. पांचों युवकों ने जिम संचालक दोनों भाइयों की बाइक को रोक लिया. आरोपियों से दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए. हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.
धौलपुर में जिम संचालक की हत्या इस दौरान दीपक की हालत ज्यादा बिगड़ गई. परिजन रात्रि में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन गंभीर अवस्था में आगरा लेकर पहुंचे. जहां आज उपचार के दौरान दीपक ने दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि यह मामला रंगदारी से जुड़ा है. आरोपी जिम संचालक से रंगदारी की मांग कर रहे थे. रंगदारी नहीं देने पर आरोपियों ने हमला किया है. जिसमें जिम संचालक की मौत हो गई है. मामले में निहाल गंज थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले को लेकर परिजनों ने पांच युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर जांच टीम गठित कर दी है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.