धौलपुर. निकाय चुनावों को लेकर प्रचार जोरों पर है. इस दौरान धौलपुर भाजपा जिला प्रभारी ज्ञानदेव आहूजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला बोला. आहूजा ने कांग्रेस पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने किसानों के साथ भारत बंद के खूब प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके. पंचायत चुनावों के परिणाम पर भी आहूजा ने चुटकी लेते हुए कहा कांग्रेस की इससे बुरी दुर्गति कभी नहीं हुई है.
ज्ञानदेव आहूजा का कांग्रेस पर हमला भाजपा को पंचायत चुनावों में मिली बड़ी सफलता
8 दिसंबर को 21 जिलों में हुए पंचायत चुनावों के नतीजे आए थे. इस चुनावों में भाजपा ने 13 जिलों में अपने दम पर बहुमत हासिल किया. इसको लेकर आहूजा ने कहा कि भाजपा को पंचायत चुनावों में बड़ी सफलता मिली है.
पढ़ें:निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसा : घायल मजदूर रमेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज
किसान आंदोलन पर क्या कहा
ज्ञानदेव आहूजा ने किसान आंदोलन को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा किसान आंदोलन की आड़ में कांग्रेस बेवजह की राजनीति कर रही है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भारत बंद के दौरान ट्रैक्टर लेकर निकले और बाजार बंद कराने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए.
पंचायती चुनाव में कांग्रेस की दुर्गती
पंचायती चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर आहूजा ने कहा कि ये कांग्रेस की सबसे बड़ी दुर्गति है. भगवान कांग्रेस के लोगों को सद्बुद्धी दे. पंचायती चुनाव देहात का चुनाव होता है. उसमें भी कांग्रेस को हार मिली है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री डोटासरा का लोगों ने साथ नहीं दिया. कांग्रेस का जनाधार पूरे देश में खत्म हो चुका है. देश के लोग तुष्टीकरण की राजनीति को समझ चुके हैं. आहूजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा पार्टी एक सूत्र में बंधी हुई है. वहीं कांग्रेस पार्टी की उसके नेताओं की वजह से ही दुर्गति हो रही है.