धौलपुर. जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने 25 नवंबर 2019 से जारी गुर्जर समाज के धरने को गुरुवार को जिला प्रशासन ने समझाइश कर समाप्त करा दिया. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.
धौलपुरः गुर्जर समाज का धरना समाप्त, जिला प्रशासन ने मांगों को सरकार तक पहुंचाने का दिया आश्वासन - गुर्जर समाज धरना खबर
धौलपुर जिला प्रशासन ने गुरुवार को गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल से समझाइश कर अनिश्चितकालीन धरने को समाप्त करवा दिया है. 25 नवंबर 2019 से गुर्जर समाज के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे.
![धौलपुरः गुर्जर समाज का धरना समाप्त, जिला प्रशासन ने मांगों को सरकार तक पहुंचाने का दिया आश्वासन धौलपुर धरना खबर, dhaulpur protest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5281963-thumbnail-3x2-dhaulpur.jpg)
पढ़ें: दुष्कर्म की घटनाओं के लिए काफी हद तक सोशल मीडिया जिम्मेदार: अशोक चांदना
गौरतलब है कि 30 अगस्त 2019 को बसई डांग थाना इलाके में बजरी का परिवहन करने वाले लोगों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें गुर्जर समाज के दो लोगों की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई. तत्कालीन समय में मामले ने भारी तूल पकड़ा था. राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी मामले की निष्पक्ष जांच कराने के साथ मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया था.जिसके बाद गुर्जर समाज के लोग जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रशासन और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे.