धौलपुर. जिले के बसई डांग थाना इलाके में बीते 30 अगस्त 2019 को बजरी माफिया और पुलिस के बीच हुई मुड़भेड़ में मारे गए दो बजरी माफियाओं के विरोध का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में सोमवार को एक बार फिर से गुर्जर समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को ज्ञापन सौंपा.
दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर सौंपा ज्ञापन ज्ञापन के माध्यम से समाज के लोगों ने दोषी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर 30 जनवरी से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के समाने अनिश्चितकालीन धरने की भी चेतावनी दी है. बता दें कि इस मामले में गुर्जर समाज ने लम्बे समय तक धरना-प्रदर्शन किया था.
गौरतलब है कि बीते 30 अगस्त 2019 को बसईडांग थाना इलाके में बजरी का परिवहन करने वाले लोगों और पुलिस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी. जिसमे दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी. फायरिंग के दौरान गोली लगने से सेवक और भोलू की गोली लगने से मौत हुई थी. तत्कालीन समय में मामले ने भारी तूल पकड़ा था.
पढ़ेंः स्पेशल: यहां है हाट बाजार का कल्चर, कुछ घंटों के लिए लगती है दुकानें
गर्जर समाज के लोगों ने तत्कालीन समय में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन भी किया था. मामले को बढ़ता देख राजस्थान सरकार के डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी गांव मोरोली पहुंचे थे. जहां दोनों मृतक के परिजनों से मिलकर मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था. उसके बाद गुर्जर समज के लोग लामबंद होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरने पर भी बैठे थे. लेकिन सोमवार को फिर से गुर्जर समाज के लोगों ने लामबंद होकर समाज के नेता जंडेल सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है.