राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Grp police action: धौलपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया फर्जी टिकट कलेक्टर, जीआरपी ने लिया हिरासत में

धौलपुर जिले के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से टिकट चेक कर उनसे पैसें ऐंठ रहे एक फर्जी टिकट कलेक्टर को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा हैं (grp detained the fake ticket collector in dholpur). पकड़ा गया फर्जी टिकट (fake Ticket collector) कलेक्टर यात्रियों से टिकट चैक कर उनसे पैसें ऐेंठ रहा था.

GRP Dholpu
grp-detained-the-fake-ticket-collector-who-was-collecting-money-from-the-passengers

By

Published : Apr 8, 2022, 7:53 PM IST

धौलपुर. रेलवे स्टेशन धौलपुर पर यात्रियों के टिकट चेक करते हुए रुपए ऐंठने वाले फर्जी टिकट कलेक्टर को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी को खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसका मेडिकल टेस्ट करवाया है. साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिले के सरमथुरा उपखण्ड से चल कर धौलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची नैरोगेज ट्रैन से जब यात्री उतरनें लगे तो फर्जी टिकट कलेक्टर (grp detained the fake ticket collector in dholpur) अजय परमार ने रौब झाड़ते हुए यात्रियों से टिकट मांगे. वह चेकिंग के दौरान फाइन लगा कर उनसें पैसे ऐंठने लगा. यात्रियों को फर्जी टिकट कलेक्टर पर शक हुआ. क्योंकि वह टिकट कलेक्टर की यूनिफॉर्म नहीं पहने हुआ था. उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद कुछ यात्री रेलवे स्टेशन पर तैनात टिकट कलेक्टर के ऑफिस पहुंचे और उनको इस मामले जानकारी दी.

पढ़ेंः कोटा: रेल यात्रियों का टिकट चेक करते पकड़ा गया फर्जी टीटी...आरोपी के पिता रेलवे में हैं कार्यरत

जानकारी मिलने के बाद स्टेशन पर तैनात टिकट कलेक्टर हेमंत कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे तो फर्जी टिकट कलेक्टर अजय परमार यात्रियों से टिकट चेक करता हुआ मिला. टिकेट कलक्टर हेमंत कुमार ने जब फर्जी टिकट कलेक्टर से पूछताछ की तो वह घबरा गया. इस पर वे फर्जी टिकट कलेक्टर को पकड़ कर ऑफिस लाए और उसको जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया .पकड़ा गया फर्जी टिकट कलेक्टर शराब के नशे में था.जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसका मेडिकल टेस्ट करवाते हुए आगे की कारवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details