राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव और फायरिंग, एसपी ने मौके पर संभाला मोर्चा - आशियाना कॉलोनी में जमीन विवाद

धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव और फायरिंग हो गई. मौके पर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है.

stone pelting and firing in Dholpur
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव और फायरिंग, एसपी ने मौके पर संभाला मोर्चा

By

Published : Jul 31, 2023, 11:27 PM IST

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग

धौलपुर. सोमवार देर शाम को कोतवाली थाना इलाके की आशियाना कॉलोनी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई. दोनों पक्षों में हुई फायरिंग से कॉलोनी में दहशत फैल गई. लोगों ने घरों में छिपकर जान बचाई. घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. फायरिंग की खबर सुनकर पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस अधीक्षक समेत तमाम आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. लेकिन उपद्रवी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम को आशियाना कॉलोनी में दो पक्षों में अचानक पथराव शुरू हो गया. पथराव के बाद दोनों पक्ष हथियारों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. हालांकि दोनों पक्षों ने हवाई फायर किए हैं. गोली की आवाज सुनकर कॉलोनी में दहशत फैल गई. आशियाना कॉलोनी के लोग जान बचाकर घरों में भागे. अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कॉलोनी वासियों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी.

पढ़ें:फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों ने की लाठी-डंडों से मारपीट, हवाई फायरिंग कर हुए फरार, दो एजेंट डिटेन

थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने घटना से पुलिस के आला अधिकारियों को अवगत कराया. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार निहालगंज, सदर, कोबरा फोर्स समेत तमाम पुलिस बल को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस के पहुंचते ही उपद्रवी मौके से फरार हो गए. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि आशियाना कॉलोनी में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पथराव करने लग गए. उन्होंने बताया फायरिंग की भी सूचना मिली है.

पढ़ें:धौलपुर में दो पक्षों में मामूली बात पर विवाद, पथराव और फायरिंग के आरोप

पुलिस के पहुंचते ही उपद्रवी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. एसपी ने बताया कि घटना में किसी भी पक्ष का कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कुछ आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित किया है. आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. उन्होंने बताया आरोपियों की शीघ्र पहचान कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से आशियाना कॉलोनी में पुलिस बल तैनात कर दिया है.

पढ़ें:Jaipur Firing Case : लेनदेन का विवाद, गैंगस्टर से मिलकर किया प्रॉपर्टी कारोबारी पर हमला...4 गिरफ्तार

समाज विशेष एवं गुर्जर समाज में बताया जा रहा विवादः पथराव और फायरिंग की घटना किस पक्ष में हुई है. इस बारे में अभी तक पुलिस ने किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने मामले की जांच का हवाला दिया है. उधर सूत्रों से मिली जानकारी में समाज विशेष एवं गुर्जर समाज के लोगों में पुराना जमीनी विवाद चला रहा था. पुराने विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो चुके हैं. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पथराव करने लग गए. इसी दौरान दोनों पक्षों के लोग हथियार लेकर फायरिंग पर उतारू हो गए. सूत्रों से मिली जानकारी में दोनों तरफ से करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details