धौलपुर.जिले में बजरी, बागी एवं बजरी माफियाओं का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सत्ता परिवर्तन होने के बावजूद भी हालातो में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. बुधवार सुबह फिर से तेज रफ्तार बजरी माफिया ने बाइक सवार दूधिया को रौंद दिया. ट्रॉली के नीचे दबने से दूधिया की दर्दनाक मौत हो गई. बजरी माफिया ट्रॉली के हुक से ट्रैक्टर को खोलकर मौके से फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय संदीप पुत्र लोचन सिंह निवासी धर्म सिंह दूध कलेक्शन का काम करता था. रोजाना की तरह बुधवार को संदीप राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव समोना में दूध का कलेक्शन करने जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे बजरी माफिया ने बाइक सवार दूधिया को तेज सिंह का पुरा के पास रौंद दिया. दुर्घटना में बजरी से भरी ट्राली संतुलन बिगड़ने की वजह से पलट गई. जिसके नीचे युवक संदीप भी दब गया. घटना से मौके चीख पुकार मच गई. बजरी माफिया ट्रैक्टर को ट्राली के हुक से खोलकर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.