धौलपुर.बजरी माफियाओं का खौफ बुधवार शाम कोतवाली थाना पुलिस के नजदीक देखने को मिला है. शहर की गंगाबाई की बगीची के सामने बजरी माफिया के ट्रैक्टर के सामने चल रहे टेंपो चालक से साइड लेने पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि माफिया ने टेंपो चालक को गोली मार दी. वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. गोली लगने से टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. उधर, बजरी माफिया वारदात को अंजाम देकर बेखौफ फरार हो गए.
घायल युवक बहादुर सिंह (30) पुत्र हल्के लाल निवासी गांव मोरोली ने बताया, वह अपने मित्र के टेंपो को ड्राइव कर जा रहा था. इसी दौरान गंगाबाई बगीची के पास चंबल बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली पीछे से आ गया. ट्रैक्टर चालक बार-बार हॉर्न बजाकर साइड मांग रहा था. लेकिन सड़क मार्ग पर जगह नहीं होने पर थोड़ा आगे जाकर साइड दी गई. पीड़ित ने बताया, जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली टेंपो के बगल में आया तो ट्रॉली पर बैठे युवकों ने टेंपो चालक के ऊपर चंबल बजरी को फेंक दिया. ट्रैक्टर-ट्रॉली को आगे कर बजरी माफियाओं ने टेंपो के आगे खड़ा कर दिया. उसके बाद टेंपो चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें:बेखौफ बदमाश! घर में सो रहे व्यक्ति पर फायरिंग...पुलिस पर भी बोला हमला, 2 गिरफ्तार