राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Dholpur: बजरी माफियाओं की रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर ट्रॉली ने टेंपो को मारी टक्कर... महिला की मौत - Mafia of Dholpur killed woman

धौलपुर में बजरी माफिया के वाहन की रफ्तार एक महिला और आधा दर्जन लोगों पर कहर बनकर टूटी. महिला ने तो इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं बाकी लोगों का इलाज जारी है. आरोपी ट्रॉली ड्राइवर ने एक टेंपो और साइकिल को निशाना बनाया.

Mafia of Dholpur killed woman
महिला की मौत

By

Published : Jul 29, 2022, 2:02 PM IST

धौलपुर.कोतवाली थाना क्षेत्र में झोर वाली माता मंदिर के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार अवैध चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने सवारियों से भरे टेंपो के साथ दो साइकिल सवार छात्रों को टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार छात्रों सहित टेंपो में सवार 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें मौके से निकल रही निहाल गंज पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के तुरंत बाद बजरी ट्रैक्टर पर सवार माफिया ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर भाग गया.

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया. घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे निहालगंज थाने के एएसआई हाकिम सिंह ने बताया कि उनके थाने की टीम बाल न्यायालय से लौट रही थी इसी दौरान कंट्रोल से झोर वाली माता मंदिर के पास एक्सीडेंट की सूचना मिली. सूचना पर मौके से गुजर रही निहाल गंज और महिला थाने की पुलिस ने हादसे में घायल हुए सभी लोगों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें-भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 21 बाड़मेर में क्रैश, दोनों पायलट शहीद...कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

घायलों के नाम: अस्पताल पहुंचाए गए साइकिल सवार 15 साल के छात्र मयंक (पुत्र भरत निवासी पचगांव) और 17 साल के शिवम (पुत्र सुनील निवासी झोर) ने बताया कि वो स्कूल से पढ़कर साइकिल से घर जा रहे थे तभी माता के मंदिर के पास पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवा कर निकले टेंपो को बजरी से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिसकी चपेट में आने से दोनों साइकिल सवार छात्र भी घायल हो गए. हादसे के दौरान टेंपो में सवार राजन (16) पुत्र बच्चू निवासी करीमपुर, माखन (17) पुत्र चेतराम निवासी नगला दानी, ताजुद्दीन (50) पुत्र गुलाखी निवासी बादरपुर और महादेवी (56) पत्नी विद्या राम निवासी बिजौली भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इनमें से बाद में 56 साल की महादेवी की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details