धौलपुर.बजरी माफियाओं ने अंधाधुंध पुलिस पर फायरिंग की. चार ट्रैक्टर-ट्रॉली का काफिला पुलिस बल को देख कौलारी थाना क्षेत्र की तरफ भागने लगा. इस दौरान पुलिस टीम भी लगातार पीछा करती रही. बजरी माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. डिफेंस में पुलिस ने भी बचाव करते हुए माफियाओं पर गोली दागी. लेकिन गनीमत रही कि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.
इस दौरान बजरी माफियाओं का काफिला कौलारी थाना क्षेत्र के गांव मानपुर में घुस गया. पुलिस कर्मियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के टायरों में गोली मार दी. इस दौरान पुलिस ने एक बजरी माफिया को हिरासत में लेकर एक अवैध देशी तमंचा के साथ चार जिंदा कारतूस व ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद कर लिया. पुलिस कार्रवाई को देख मानपुर गांव के ग्रामीण बजरी माफियाओं की मदद करने सामने आ गए. ग्रामीणों ने भी पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन पुलिस इमदाद कम होने पर पुलिस टीम को बैकफुट पर होना पड़ा. जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया. भारी पुलिस बल ने गांव मानपुर की घेराबंदी की है. दो बजरी माफिया और उनके ट्रैक्टर-ट्रॉली को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया.