राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में बजरी माफिया ने दंपती पर की फायरिंग, पत्नी के पेट में लगी गोली - बजरी माफिया

धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव भैरो का पुरा में बजरी माफिया ने एक दंपती के साथ मारपीट कर फायरिंग कर दी. पेट में गोली लगने से महिला घायल हो गई. वहीं उसके पति के सिर, हाथ-पैरों में लाठी-डंडों की मारपीट से गंभीर चोटें आई हैं.

gravel mafia fired on couple in dholpur,  firing in dholpur
धौलपुर में बजरी माफिया ने दंपती पर की फायरिंग

By

Published : Jun 2, 2021, 10:21 PM IST

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव भैरो का पुरा में बजरी माफिया ने एक दंपती के साथ मारपीट कर फायरिंग कर दी. पेट में गोली लगने से महिला घायल हो गई. वहीं उसके पति के सिर, हाथ-पैरों में लाठी-डंडों की मारपीट से गंभीर चोटें आई हैं. पति-पत्नी को नाजुक हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. पत्नी के पेट में गोली लगने से काफी नाजुक स्थिति बनी हुई है. पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को घटना से अवगत करा दिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें: करौली में मुकदमे की पैरवी करने पर वकील को परिवार सहित जान से मारने की धमकी

पीड़ित 55 वर्षीय लोहरे ने बताया के उसके घर के सामने से पड़ोसी गांव के बजरी माफिया बजरी का परिवहन कर ट्रैक्टर ट्रॉली निकाल कर ले जा रहे थे. पीड़ित के विरोध करने पर एक दर्जन से अधिक आरोपियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली रोककर लाठी-डडों से मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित को बचाने उसकी पत्नी ब्रजेश मौके पर आ गई. आरोपियों ने महिला पर फायरिंग कर दी. जिससे महिला के पेट में गोली लग गई. आरोपी मारपीट एवं फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.

धौलपुर में बजरी माफिया ने दंपती पर की फायरिंग

फायरिंग से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. परिजनों ने घायल पति-पत्नी को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. पीड़ित पक्ष ने घटना से स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को अवगत कराया. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित पक्ष ने नामजद एक दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details