धौलपुर.बेखौफ बजरी माफियाओं ने शनिवार को जिला कलक्टर की कार पर पथराव कर जानलेवा हमला किया था. बजरी माफिया के लोगों ने इस दौरान कलक्टर की कार पर देसी कट्टे से फायर भी बात सामने आई थी. मामले को लेकर जिला कलेक्टर नेहा गिरी ने बताया कि बाढ़ आपदा से पीड़ित परिवारों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन बड़ापुरा गांव में गया था. जहां पर कई परिवारों का अवलोकन कर हालातों का जायजा लिया था. बाढ़ आपदा से प्रभावित परिवारों की बिजली, पानी और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया था. इस दौरान पुलिस को सामने चंबल नदी की बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई दिया था.
कलेक्टर ने कहा कि कुछ लोग वहां पर बैठे हुए थे और प्रशासन के साथ पुलिस भी मौजूद थी. प्रशासन ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली और आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया था. उसके बाद प्रशासन की टीम दूसरी ग्राम पंचायत में चारा वितरण कराने के लिए रवाना हो गई. नेहा गिरी ने कहा कि बाढ़ आपदा परिवारों का जायजा लेते समय मुझे सूचना मिली थी कि जिस बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली और लोगों को पुलिस के समक्ष सुपुर्द किया था. ट्रैक्टर-ट्रॉली में लाठी-डंडों से लैस होकर आए ग्रामीणों ने डरा धमका कर पुलिस से ट्रैक्टर ट्रॉली और आरोपियों को छुड़ा कर ले गए
घटना को लेकर पुलिस-प्रशासन को वायरलेस सेट द्वारा सूचित किया गया था. पीसीआर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को भी घटना से अवगत करा दिया था. आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि पूरे मामले में कार्रवाई पुलिस और प्रशासन के सहयोग से की जाएगी. अवैध खनन रोकने का अभियान समय-समय पर प्रशासन द्वारा चलाया जाता है. यह कार्रवाई अवैध बजरी खनन अभियान के तहत नहीं की गई थी. प्रशासन बाढ़ आपदा से पीड़ित परिवारों की मदद कर रहा था, उसी दौरान प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई दिया था. इस लिहाज से कानूनी कार्रवाई करना आवश्यक था, इस मामले में नियम के तहत ही सारी कार्रवाई की गई है.