धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके की मुरली मार्ग पर बाइक सवार एक व्यक्ति की बजरी माफियाओं ने पिटाई कर दी. नाजुक हालत में व्यक्ति को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. बाइक सवार धौलपुर शहर से घरेलू काम कर अपने गांव बसई नीम जा रहा था. रास्ते में बजरी माफियाओं ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. लाठी डंडों से युवक की जमकर मारपीट की. बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव बसई नीम में पीड़ित युवक रहता है. रामनाथ धौलपुर शहर में खरीदारी करने आया था.
वापस लौटते समय मोरोली सड़क मार्ग पर करीब आधा दर्जन बजरी माफियाओं ने व्यक्ति को घेर लिया. आरोपियों ने लामबंद होकर व्यक्ति के ऊपर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. आरोपियों की तरफ से किए गए हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.