राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर गोली चलाने वाला आरोपी बजरी माफिया गिरफ्तार - आरोपी बजरी माफिया गिरफ्तार

जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर बजरी माफिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 1 अप्रैल 2021 को एनएच 123 पर घुघरई चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की थी. फायरिंग के दौरान गोली लगने से आरएसी का जवान घायल हुआ था. स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना इलाके से आरोपित को गिरफ्तार किया है.

dholpur latest hindi news, dholpur crime news
नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर गोली चलाने वाला आरोपी बजरी माफिया गिरफ्तार

By

Published : Apr 9, 2021, 2:06 AM IST

धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर बजरी माफिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 1 अप्रैल 2021 को एनएच 123 पर घुघरई चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की थी. फायरिंग के दौरान गोली लगने से आरएसी का जवान घायल हुआ था. स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना इलाके से आरोपित को गिरफ्तार किया है.

नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर गोली चलाने वाला आरोपी बजरी माफिया गिरफ्तार

थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया 1 अप्रैल 2021 को थाना इलाके के एनएच 123 पर कैथरी बॉर्डर पर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश में पुलिस एवं आरएसी बटालियन की ओर से संयुक्त नाकाबंदी कराई गई थी. उन्होंने बताया धौलपुर की तरफ से सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रालियों का काफिला रूपवास की तरफ जा रहा था. लेकिन, नाकाबंदी के दौरान बजरी माफियाओं ने पुलिस एवं आरएसी के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बजरी माफियाओं द्वारा की गई फायरिंग में गोली लगने से आरएसी का जवान भोली राम गंभीर रूप से घायल हुआ था.

पढ़ें:पुष्कर में विद्युत DP चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

वारदात को अंजाम देकर बजरी माफिया रूपवास की तरफ फरार हो गए. उन्होंने बताया घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक बजरी माफियाओं के खिलाफ अभियोग दर्ज कर सर्चिंग अभियान चलाया. एसपी के निर्देश में पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. गुरुवार को स्थानीय पुलिस ने थाना इलाके से कार्रवाई करते हुए मुखबिर की निशानदेही पर घटना के मुख्य आरोपी बजरी माफिया 25 वर्षीय हरभान सिंह उर्फ करुआ पुत्र मुरारी लाल निवासी पिपरई, थाना सराय छोला, जिला मुरैना, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से वारदात में शामिल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को भी बरामद किया है. उन्होंने बताया गिरफ्तार सुदा बजरी माफिया से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपित से असला बारूद भी बरामद किया जाएगा. वारदात में शामिल रहे अन्य बजरी माफिया फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details