धौलपुर.शहर के कोतवाली थाना इलाके के पटपरा सड़क मार्ग पर निजी अस्पताल के सामने ट्रैक्टर ट्रॉली सवार बजरी माफियाओं ने घर में टक्कर मारी थी. जिसमें 60 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने की कोशिश की, उसी दौरान दूसरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में लामबंद होकर करीब आधा दर्जन बजरी माफिया हथियारों और पत्थरों से लैस होकर पहुंच गए. जिन्होंने पुलिस पर फायरिंग और पथराव कर दिया.
बजरी माफियाओं द्वारा की गई फायरिंग और उपद्रव से लोगों में दहशत फैल गई थी. प्रकरण में पुलिस ने अभियोग दर्ज कर मुख्य आरोपी बजरी माफिया को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. कोतवाली थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह शहर के पटपारा रोड पर तेज रफ्तार बजरी माफियाओं ने एक घर में ट्रैक्टर ट्रॉली को घुसा दिया. एक्सीडेंट में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला मुन्नी पत्नी इस्माइल गंभीर रूप से घायल हुई थी.
पढ़ें-धौलपुर में पुलिस पर फायरिंग और पथराव करके भागे बजरी माफिया, देखें Live Video