धौलपुर. जिले में बजरी माफिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के हाईवे एवं सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे बजरी माफिया आमजन की जान पर भारी पड़ रहे हैं. गुरुवार दोपहर को कौलारी थाना क्षेत्र के बसई नवाब कस्बे के मनिया सड़क मार्ग पर बेलगाम बजरी माफिया ने 22 वर्षीय बाइक सवार युवक को कुचल दिया. ट्रैक्टर के अगले पहिए बाइकसवार के ऊपर से निकल गए. दुर्घटना के बाद बजरी माफिया मौके से फरार हो गया.
हादसा देख स्थानीय कस्बे वासी भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने घायल युवक को निकाला और घटना की सूचना स्थानीय बसई नवाब पुलिस चौकी को दी. सीओ विजय कुमार कौलारी थाना प्रभारी भंवर सिंह एवं चौकी इंचार्ज श्याम सुंदर शर्मा भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर थाने पहुंचवाया. घायल युवक को परिजन उपचार के लिए आगरा ले गए जहां एक निजी अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है. घटना से कस्बा वासियों में भारी आक्रोश है. बजरी परिवहन रोकने में पुलिस एवं प्रशासन बौना साबित हो रहा है जिससे पुलिस एवं प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगना लाजमी है.
पढ़े:जैसलमेर: हाईटेंशन तारों से गोडावण को बचाने के लिए लगाए जा रहे 1842 बर्ड डायवर्टर
जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय दीपक पुत्र नरेंद्र निवासी फतेहपुर सीकरी, जिला आगरा, हाल निवास बसई नवाब कस्बा बाइक द्वारा मनिया सड़क मार्ग पर बाइक में पेट्रोल डलवाने गया था. लेकिन मनिया की तरफ से तेज रफ्तार में सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे 4 ट्रैक्टर ट्रॉलियों का काफिला आ रहा था. बाइक सवार युवक जैसे ही पेट्रोल पंप से पूर्व मोड़ पर पहुंचा तो एक ट्रैक्टर बाइकसवार के ऊपर चढ़ गया. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.