धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड में दहेज के एक लाख रुपए और कार न मिलने पर ससुराल वालों ने बहू को मौत के घाट उतार दिया (Daughter In law suspected to be killed for dowry in Badi). फिर उसके शव को कब्रिस्तान में दफना दिया. बेटी की मौत की सूचना करीब एक महीने बाद आगरा के अछनेरा निवासी वकील (पुत्र फजलू) ने ससुरालियों के खिलाफ पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया.
हत्या का मामला दर्ज होने के बाद बाड़ी थाना पुलिस ने बाड़ी उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा की मौजूदगी में कब्रिस्तान से मृतका का शव निकलवाकर (Grave Dug Out to take out body of Daughter In law) जांच के लिए मेडीकल बोर्ड के पास भेजा गया है. मामले को लेकर पुलिस ने हर पहलू से जांच शुरू कर दी है. बाड़ी पुलिस उप अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि- आगरा के अछनेरा निवासी वकील ने मामला दर्ज करवाया है. जिसमें उसने बताया कि उसने अपनी दोनों बेटियों शकीला का निकाह बल्लू और अकीला का निकाह फारूक (निवासी मौहल्ला गुम्मट, थाना बाड़ी) के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार मय दान दहेज के 16 मार्च 2015 को किया था. जिसके बाद बड़ी बेटी शकीला को पति बल्लू,ससुर भूरा,सास नग्मो, जेठ सलमान,जिठानी रूखसाना और ननद चंदा ने अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपए नकद और एक कार की मांग को लेकर तीन साल पहले जिंदा जलाने का प्रयास किया था.