राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः सरकारी स्कूल के रिकॉर्ड और मिड डे मील सामग्री ले उड़े चोर, तफ्तीश में जुटी पुलिस

धौलपुर में लॉकडाउन के कारण सरकारी दफ्तर बंद होने से चोरों ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय सूरजपुरा को निशाना बनाया. जहां चोरों ने संस्था प्रधान के ऑफिस और मिड डे मील के स्टोर के ताले तोड़कर रिकॉर्ड और रसद सामग्री को पार कर दिया. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

By

Published : Apr 14, 2020, 9:16 PM IST

मिड डे मील सामग्री ले उड़े चोर, Mid-day meal thieves flew away
रिकॉर्ड और मिड डे मील सामग्री ले उड़े चोर

धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय सूरजपुरा में मंगलवार को अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने संस्था प्रधान के ऑफिस और मिड डे मील के स्टोर के ताले तोड़कर रिकॉर्ड और रसद सामग्री को पार कर दिया.

धौलपुर में सरकारी स्कूल में चोरी

घटना की जानकारी जैसे ही स्कूल प्रबंधन को लगी, वैसे ही हड़कंप मच गया. घटना की सूचना स्थानीय पचगांव पुलिस चौकी को दी गई. पुलिस चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने स्कूल पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया. स्कूल के संस्था प्रधान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस के समक्ष तहरीर पेश कर दी है.

पढ़ेंःनोडल अधिकारी ने नगर निगम को सेनेटाइजेशन कार्यक्रम जारी करने के दिए निर्देश, अब करना होगा ये 'खास' काम

संस्था प्रधान से मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोर विद्यालय के मुख्य गेट का ताला तोड़कर संस्था प्रधान के ऑफिस और मिड डे मील के स्टोर में घुस गए. संस्था प्रधान के ऑफिस में रखी अलमारियों के लॉक तोड़कर रिकॉर्ड की खंगाल की गई. जिसमें से महत्वपूर्ण सामान चोरों ने पार कर दिया.

उसके अलावा मिड डे मील स्टोर में रखी रसद सामग्री को भी चोरों ने पार कर दिया. वारदात को अंजाम देकर चोर बेखौफ फरार हो गए. घटना की जानकारी जैसे ही स्कूल प्रबंधन को हुई तो हड़कंप मच गया. विद्यालय प्रशासन ने चोरी की वारदात की सूचना स्थानीय पचगांव पुलिस चौकी को दी.

पढ़ेंःलॉकडाउन के बढ़ने के साथ 3 मई तक बंद रहेगा फ्लाइट और ट्रेन का संचालन

मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर निरीक्षण किया. प्रकरण में संस्था प्रधान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस के समक्ष तहरीर पेश कर दी है. जिसे लेकर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details