धौलपुर.जिले के सरमथुरा उपखंड के डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में पेयजल संकट के हालात को लेकर सरकार ने भी गंभीरता दिखाई है. स्थानीय विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा के बाद अब जलदाय मंत्री बी डी कल्ला ने इस प्रकरण में ग्रामीणों के पलायन को गंभीरता से लिया है.
पेयजल संकट के हालात को लेकर सरकार ने दिखाई गंभीरता - dholpur
उदयपुर के सरमथुरा उपखंड के डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में पेयजल संकट के हालात को लेकर सरकार ने भी गंभीरता दिखाई है.
![पेयजल संकट के हालात को लेकर सरकार ने दिखाई गंभीरता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3535651-thumbnail-3x2-jhghgj.jpg)
बी डी कल्ला, जलदाय मंत्री
पेयजल संकट के हालात को लेकर सरकार ने दिखाई गंभीरता
उन्होंने हालांकि विभाग का बचाव भी किया है और अपनी तैयारियों को मुकम्मल माना है. कल्ला ने कहा कि जल्द वो मामले की रिपोर्ट मंगवा ने के बाद इस दिशा में एक्शन लेंगे.