धौलपुर. कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के आरोपों को निराधार, बेबुनियाद और तथ्यहीन बताते हुए पलटवार किया. विधायक मलिंगा ने पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर को आदतन अपराधी बताते हुए चोर तक कह डाला.
बता दें, गुरुवार को जिले के भाजपा नेताओं ने बाड़ी उपखंड मुख्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय के सामने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने कांग्रेस के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर सत्ता का दुरुपयोग करने के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को तंग और परेशान करने के आरोप लगाए थे, जिसे लेकर विधायक मलिंगा ने पलटवार किया.
यह भी पढ़ेंःराजस्थान: बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतरा BJYM, पुलिस ने भांजी लाठियां
मलिंगा ने कहा कि पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर की ओर से लगाए गए आरोप निराधार हैं. राजस्थान प्रदेश और जिले में कानून का राज है. कानून के मुताबिक ही सिस्टम काम करता है. मलिंगा ने कहा कि अगर किसी फरियादी और परिवादी को परेशानी है, तो वो पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा सकता है.
उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक के खिलाफ जिले के निहाल गंज पुलिस थाने में चार FIR दर्ज हैं. मलिंगा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व विधायक जसवंत की राजनीति की शुरुआत ही चोरी से हुई है. वह मुझ पर क्या आरोप लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक पहले खुद के चोरी के मुकदमों की सफाई जनता के सामने रखें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी लोगों को पता है कौन चोर है और कौन ईमानदार है.