राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिहा होने के साथ मलिंगा ने दिखाई ताकत, गहलोत के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बोले- राजस्थान सरकार में ब्यूरोक्रेसी विधायक और नेताओं पर हावी - rajasthan hindi news

बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को राजस्थान हाईकोर्ट से गुरुवार को जमानत (Girraj Singh Malinga got bail) मिल गई है. वहीं कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है. जानकारी पर बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंच गए और मलिंगा का फूलमालाओं से स्वागत किया गया. इस दौरान मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि राजस्थान सरकार में ब्यूरोक्रेसी विधायक और नेताओं पर हावी है.

Girraj Singh Malinga got bail
मलिंगा अस्पताल से डिस्चार्ज

By

Published : May 19, 2022, 3:33 PM IST

Updated : May 20, 2022, 9:52 AM IST

धौलपुर. बाड़ी विद्युत निगम कार्यालय के इंजीनियर के साथ मारपीट के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत (Girraj Singh Malinga got bail) मिलने पर एवं जिला अस्पताल से कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव (Malinga corona report negative) आने पर गुरुवार को विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को डिस्चार्ज किया जा रहा है. उन्होंने मीडिया से कहा कि कानून से न्याय मिला है. कानून पर उनको पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम में उनको साजिश के तहत फंसाया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कहने पर उन्होंने सरेंडर किया था.

जिला अस्पताल के कोरोना सेन्टर से डिस्चार्ज होने से पूर्व भारी तादाद में समर्थकों का हुजूम जिला अस्पताल पर पहुंच गया. इससे पूर्व उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पूरे घटनाक्रम में कानून की जीत हुई है. विधायक समर्थकों की ओर से बाड़ी शहर के गांधी पार्क में आज आम सभा का भी आयोजन किया जा रहा है. सभा को संबोधित करने राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा, विधायक लाखन मीणा, वाजिब अली, अनुसूचित जनजाति बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा समेत प्रदेश के तमाम कांग्रेसी नेता पहुंच रहे हैं.

राजस्थान सरकार में ब्यूरोक्रेसी विधायक व नेताओं पर हावी

राजस्थान सरकार में ब्यूरोक्रेसी विधायक व नेताओं पर हावी: गिर्राज मलिंगा को जमानत मिलने और कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर हजारों की तादाद में उनके समर्थक जिला अस्पताल पहुंच गए. ढोल-नगाड़ों के साथ विधायक मलिंगा का उनके समर्थकों ने स्वागत किया. इस दौरान राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा नगर विधायक बाजिव अली बसेड़ी विधायक एवं अनुसूचित जनजाति बोर्ड के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा व करौली विधायक लखन मीणा भी मौजूद रहे. मलिंगा को बेल मिलने पर राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बड़ा बयान दिया है. मलिंगा की रैली में शामिल हो रहे राज्य मंत्री राजेंद्र गुढा ने कहा कि विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा जन जन के नेता हैं. उनके समर्थन में भीषण गर्मी में भी हजारों की तादाद में भीड़ उमड़ पड़ी है. उन्होंने कहा कि मलिंगा जनता के हीरो हैं. कहा कि राजस्थान सरकार में ब्यूरोक्रेसी विधायक व नेताओं पर हावी है.

मलिंगा अस्पताल से डिस्चार्ज

पढ़ें.धौलपुर में जेईएन-एईएन मारपीट मामला: विधायक मलिंगा को SC-ST कोर्ट में किया पेश, 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

विधायक के शक्ति प्रदर्शन के क्या हैं सियासी मायने
विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा करीब 20 से 25000 की भीड़ के साथ समर्थकों संग बाड़ी पहुंचेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायक मलिंगा भीड़ के माध्यम से आलाकमान को संदेश देना चाहते हैं.

पढ़ें.धौलपुर में जेईएन-एईएन मारपीट मामला: विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने किया सरेंडर...पुलिस साथ लेकर पहुंची धौलपुर...समर्थकों ने की नारेबाजी

Last Updated : May 20, 2022, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details