धौलपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2020 में सरकार बचाने के लिए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थन देने के साथ ही राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा की भी जमकर तारीफ की थी. वहीं, बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा को भी सरकार का साथ देने के लिए धन्यवाद दिया था. इसी दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से नदारद बाड़ी और बसेड़ी विधायक को लेकर कहा था कि दोनों विधायकों की जो भी नाराजगी है, उसे जल्द ही दूर किया जाएगा. इसी बीच मंगलवार को राजाखेड़ा के नागर गांव में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बिना नाम लिए राजाखेड़ा के विधायक को हराने के लिए जनता से अपील की. उन्होंने कहा कि लोग कोठियों को दरकिनार कर एकजुट हों. वहीं, इस दौरान मलिंगा ने चेतावनी भरे लहजे में राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा को उनके काम में रोड़ा न बनने की भी नसीहत दी.
मलिंगा ने राजपूत समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा गलत काम के लिए वो कभी किसी की मदद नहीं करेंगे. अन्याय के खिलाफ सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी है. किसी का नुकसान नहीं करना है. बहन-बेटियों की तरफ बुरी नजर रखने वालों के लिए कोई मदद नहीं हो सकती है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लड़ाई लड़ने में डर नहीं लगता है और उनके करिश्मे को लोगों ने देखा है.
पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह पर प्रहार -विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि उनका वीडियो रिकॉर्ड करके कोई भी 'बाबूजी' को पहुंचा सकता है. मलिंगा ने कहा मैं जो बात बोलता हूं, वो पूरी तरह से खुलकर और सीना चौड़ा करके बोलते हैं. उन्होंने कहा कि 2012-13 में उनका करिश्मा लोगों ने खूब देखा है. मलिंगा यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि राजाखेड़ा विधानसभा के लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जाते हैं.