धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र की लीला विहार कॉलोनी में दो गुटों की लड़ाई के दौरान हुई फायरिंग में एक बच्ची घायल हो गई. वहीं बच्ची को गोली लगता हुआ देख दोनों गुट मौके से फरार हो गए. ऐसे में इस वारदात से कॉलोनी में हड़कंप मच गया है.
वहीं घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने घायल अवस्था में बच्ची को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां बच्ची का उपचार किया जा रहा है. उधर न्यायालय गंज थाना पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर बच्ची के पर्चा बयान लेकर जांच शुरू कर दी है.
दो गुटों की लड़ाई में हुई फायरिंग में बच्ची को लगी गोली जानकारी के मुताबिक निहालगंज थाना क्षेत्र की लीला विहार कॉलोनी निवासी में 10 वर्षीय सोनम अपनी दादी के साथ पड़ोस में जा रही थी. तभी रास्ते में दो युवकों के गुटों में झगड़ा चल रहा था. झगड़े के दौरान युवकों के एक गुट ने दूसरे पर फायर किया. ऐसे में फायरिंग के दौरान दादी के साथ रास्ते से जा रही बच्ची के पेट में गोली लग गई. पेट में गोली लगने से बच्ची बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी. उधर बच्ची के गोली लगता हुआ देख दोनों गुट के युवक मौके से फरार हो गए.
पढ़े: शेखावाटी सट्टा बाजार का आंकलन : मंडावा से कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी की बड़े अंतर से होगी जीत
बच्ची के गोली लगने की खबर सुनते ही कॉलोनी में हड़कंप मच गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों और स्थानीय लोगों ने बच्ची को घायल अवस्था में जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया.जहां बच्ची का उपचार किया जा रहा है. पेट में गोली लगने के कारण बच्ची की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. वहीं वारदात की सूचना मिलते ही निहालगंज थाना पुलिस, जिला अस्पताल पहुंची. पुलिस ने घायल बच्ची और परिजनों के पर्चा बयान लिए. घायल बच्ची की मां ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस के समक्ष सारी बातों को बताया.