बाड़ी (धौलपुर).कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय लड़की का अपहरण का मामला सामने आया है. लड़की को कुछ लोग बहला-फुसला कर बोलेरो गाड़ी से से ले गए हैं. इसके बाद पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143 और 366 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लड़की की मां ने पुलिस को दी तहरीर रिपोर्ट में बताया कि 12 दिसंबर 2020 को मेरे पड़ोस की रहने वाली तीन लड़कियां मेरी पुत्री को बहला-फुसला कर बाजार ले गई. जब शाम तक लड़की घर नहीं पहुंची, तो मां ने अपनी पुत्री को आस-पास और पड़ोसी के यहां तलाश किया, लेकिन पड़ोसी के घर पर ताला लगा हुआ मिला.
लड़की की मां ने रिपोर्ट में बताया है कि 15 दिसंबर 2020 को जानकारी प्राप्त हुई कि मेरी पुत्री को कस्बे की रहने वाली अनीता पत्नी स्वर्गीय पप्पू, अजय, आकाश, रोहित पुत्र पप्पू और उसकी तीन लड़की, मंजेश पत्नी अजय महाराज बाग चौराहे से बोलेरो गाड़ी में बैठा कर ले गए हैं. लड़की की मां ने तहरीर में बताया है कि जब मैंने आरोपियों से मोबाइल पर बात की, तो आरोपियों ने बताया कि आकाश और आपकी पुत्री का कोई पता नहीं लग रहा है.